

कचरा डंपिंग की जगह अब बनेगा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : इरफान अंसारी
जामताड़ा में गोपालपुर डीवीसीपाड़ा से शहरबेरा जोरिया तक मंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जामताड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गोपालपुर के डीवीसी पाड़ा से शहरबेरा जोरिया तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आदिवासी रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस इलाके को कचरा डंप करने की योजना बनाई थी, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि मैंने उस समय जनता से अपील की थी कि मुझे पावर दें, हमारे कलम को मजबूत करें ताकि यहां विकास कर सकूं। आज उसी वादे के अनुरूप सड़क की सौगात दी है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिस स्थान को पहले कचरा डंपिंग के लिए चुना गया था, वहां अब मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है। मंत्री ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में खेल मैदान के अलावा स्विमिंग पूल और अन्य खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि जनमानस उनके साथ है और वह राज्य के विकास के लिए अच्छे मुद्दे लाते रहेंगे।
