

क्चिज प्रतियोगिता में राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के बच्चों ने लहराया परचम
डीजे न्यूज, पलामू:
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद पलामू के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। प्रतियोगिता में स्कूल की टीम शत प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय के प्रशाल में किया गया था।
इस प्रतियोगिता में वर्ग 6-8 के लड़कों में अमित कुमार शर्मा, खुशी कुमारी वर्ग आठ ए क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। वर्ग 03-05 के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियांशु कुमारी, दीपक कुमार वर्ग चार प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।
सभी प्रतिभागियों को बीपीएम रंजना भारती, ब्लॉक रिसॉर्स पर्सन बिनोद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित अभ्यर्थी 26 अगस्त को मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता प्रखंड का नेतृत्व करेंगे।
मालूम हो कि इस विद्यालय प्रत्येक सप्ताह क्विज प्रतियोगिता होती है जिससे बच्चों के आई क्यू में वृद्धि होती है और उसी संचित ज्ञान के बदौलत इन्हें विषय वस्तु पर पकड़ रहती है।
आज के प्रतियोगिता में ओलंपिक खेल से संबंधित प्रश्न.पूछे गये थे।
राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद व वरीय शिक्षक मुहम्मद जुबैर अंसारी भी शामिल थे।
विद्यालय परिवार की ओर से विजेताओं की हौसला आफजाई की ग ई।
