

कच्चे मकानों के ढहने का सिलसिला जारी, सहमे हुए हैं लोग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही झमाझम बारिश से बलियापुर इलाके में हर दिन कच्चे मकानो के ढहने की घटनाओं से लोग भयभीत एवं सहमे हुए हैं। रविवार को भी बारिश के कारण मिट्टी के कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त या फिर ध्वस्त हो ग ए। बोरमूड़ी गांव निवासी सुशील महतो का मिट्टी का मकान ढह गया। वहीं धोखरा के कमार टोला के श्रीनाथ कर्मकार का कच्चा मकान, रखितपुर गांव के जसीम अंसारी तथा बाघमारा निवासी अलाउद्दीन अंसारी का मिट्टी का मकान भारी वर्षा के कारण शनिवार की रात धराशायी हो गया। मालूम हो कि एक दिन पूर्व भारी बारिश के कारण गुल्लूडीह के संजय मोदक एवं गिरधारी मंडल का कच्चा मकान गिर गया था। उसी दिन बड़ादहा के मिहिर महतो, आमझर के समीर प्रमाणिक का कच्चा मकान तथा बेड़ा नियामतपुर के इमरान खान का बाउंड्री वॉल धराशायी हो गया था। इसके पूर्व भी बलियापुर इलाके में दर्जनों मिट्टी के मकान क्षतिग्रस्त हो गए या फिर ढह ग ए।
