
कभी अलविदा न कहना…गीतों और शुभकामनाओं के बीच दी गई बीएड छात्रों को विदाई
रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज में मिस्टर और मिस फेयरवेल बने अमित और रानी
डीजे न्यूज, बगोदर(शुक्रवार) : रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बगोदर में बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सत्र और परीक्षा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में छात्रों को सम्मान और शुभकामनाओं के साथ महाविद्यालय से विदा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सुमन ने छात्रों को संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया, वहीं प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद रजक ने उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की गंभीर तैयारी करने और सफलता के शिखर तक पहुंचने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को भावुक और यादगार बना दिया। “कभी अलविदा न कहना” जैसे गीतों ने विदाई के क्षणों को और भी खास बना दिया। छात्रों को स्मृति-चिह्न और उपहार भी भेंट किए गए। विशेष रूप से बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए अमित कुमार को मिस्टर फेयरवेल और रानी कुमारी को मिस फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव कमलदेव सिंह, डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार मालव, विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद मेहता, डॉ. लक्ष्मी खेमलाल महतो, डॉ. परितोष कुमार, प्रो. प्रशांत कुमार कुंदन, डॉ. लक्ष्मी कुमारी, प्रो. मंतोष कुमार, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. सर्वेश कुमार शुक्ला, प्रो. डॉ. अभिनव प्रताप मौर्या, प्रो. श्रीकांत कुमार पांडे, आरती कुमारी, कैलाश कुमार, प्रियांशु राणा सहित बीएड और डीएलएड के सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
यह विदाई समारोह न केवल एक बैच के महाविद्यालय से औपचारिक विदा होने का अवसर था, बल्कि साथ बिताए गए पलों और सीखों को हमेशा के लिए संजोने का भावुक क्षण भी साबित हुआ।