कौशल विकास के लिए तैयार करें कार्य योजना: डीडीसी 

Advertisements

कौशल विकास के लिए तैयार करें कार्य योजना: डीडीसी 

डीजे न्यूज, धनबाद: डीडीसी सादात अनवर ने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें। इससे जुड़ने के लिए स्कूल और कॉलेज में व्यापक अभियान चलाकर दक्ष मैनपावर तैयार करने के लिए जिले के अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। डीडीसी सोमवार को समाहरणालय के सभागार में  आयोजित जिला कौशल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि धनबाद में खनन, उद्योग, होटल व्यवसाय, मॉल, हेवी व्हीकल चलाना व उसकी मरम्मत करना सहित रोजगार के अन्य साधन है। इसको ध्यान में रखकर कौशल विकास केन्द्रों में लोगों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने जिले में एक वृहद और स्थाई कौशल केंद्र बनाने का प्रस्ताव देने का भी सुझाव दिया।

बैठक में जिला कौशल समन्वयक ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना तथा प्रखंड स्तरीय ग्रामीण कौशल अधिग्रहण संस्थान के अंतर्गत जिले में 19 केंद्र संचालित है। केंद्रों में सिलाई मशीन चलाना, दोपहिया टेक्नीशियन, चार पहिया टेक्नीशियन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्यूटी थैरेपिस्ट, कंसाइनमेंट बुकिंग एजेंट, फीटर, असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, पर्यटन और आतिथ्य, नेटवर्किंग एंड स्टोरेज सहित रोजगार के अन्य क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं सहायक श्रम अधिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इन केन्द्रों से प्रशिक्षण लेकर 10662 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है।  योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करना, युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि करना और उन्हें झारखंड और भारत के आर्थिक विकास में भागीदार बनाने के लिए सशक्त बनाना, समाज के वंचित वर्गों के युवाओं और श्रमिकों को उच्च गुणवत्ता वाले कुशल कर्मी बनाना योजना का उद्देश्य है। बैठक में फायर सेफ्टी, माइनिंग सर्वे, फॉरमैन, दिव्यांग जनों को प्रशिक्षित करने, बेलगड़िया टाउनशिप में कौशल विकास की संभावनाएं आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सहायक श्रम अधिक्षक  प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, एलडीएम  अमित कुमार, जिला कौशल समन्वयक आशीष कुमार, जीएम डीआईसी के प्रतिनिधि आदित्य चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top