कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ उत्कृष्ट विद्यालय जेबीसी 

Advertisements

कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ उत्कृष्ट विद्यालय जेबीसी 

निबंध प्रतियोगिता और वृक्षारोपण के माध्यम से दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, जामताड़ा : कारगिल युद्ध की वीरगाथा और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जेबीसी प्लस टू) में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘मेरा युवा भारत – जामताड़ा’ के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एबीमेल टुडू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहाआज ही के दिन 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कठिन परिस्थितियों में पाकिस्तान के घुसपैठियों को खदेड़कर अद्वितीय पराक्रम का परिचय दिया था। यह दिन भारतीय सैनिकों के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अमर मिसाल है।

निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा

कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के विविध पहलुओं पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के 75 छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. हृदयानंद कुमार और महावीर रविदास उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में:

प्रथम स्थान – गोपी कृष्ण बाउरी

द्वितीय स्थान – अंशुमन

तृतीय स्थान – अमोघ हेंब्रम

इन छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मोमेंटो और डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण

कार्यक्रम के समापन पर परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मिथुन महतो, संदीप मिंज, कौशिक मंडल, सोनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता और जन-जागरूकता का एक सुंदर संगम बन गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top