कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

Advertisements

कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद की प्रतिभाशाली एथलीट आशा कुमारी को उपायुक्त आदित्य रंजन ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आशा कुमारी ने 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जो 10 से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित हुई थी, में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस उपलब्धि से आशा कुमारी ने न केवल धनबाद जिले बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर उनके कोच जयराम भगत भी उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके प्रशिक्षण एवं सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उपायुक्त ने दोनों को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा तथा जिला पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने आशा कुमारी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top