Advertisements

कानपुर सेंट्रल- कोलकाता के मध्य चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल- कोलकाता के मध्य गाड़ी सं 04153/ 04154 कानपुर सेंट्रल- कोलकाता- कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। देखिए विवरण :- गाड़ी संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल- कोलकाता स्पेशल, सोमवार व गुरुवार, 10 अप्रैल से 30 जून तक। गाड़ी संख्या 04154 कोलकाता- कानपुर सेंट्रल स्पेशल, मंगलवार व शुक्रवार, 11 अप्रैल से 01 जुलाई तक।