Advertisements



कंपनी हित में काम करने का लिया शपथ
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): नॉर्थ साउथ कुजामा परियोजना कार्यालय में शनिवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रबंधक (खनन) अनिल कुमार शाह ने झंडोत्तोलन किया।
उन्होंने कंपनी के हित में काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी सभी सामंजस्य बनाकर काम करें तभी कोल इंडिया के साथ-साथ अपने एरिया का भी नाम रोशन होगा। सभी ने कंपनी को और आगे बढ़ाने की शपथ ली।
मौके पर तारकेश्वर रजक, प्रबंधक एच आर सुशांत विशाल, गौरव सिन्हा, एन उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र हाजरा, चौधरी चरण महतो, अनवर मलिक, बीगू भुइयां आदि थे।
