
कांग्रेस रविवार से टुंडी में चलाएगी संगठन सृजन अभियान
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : कांग्रेस संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने रविवार से टुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दो दिवसीय पंचायत दौरा एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पहले दिन रविवार 3 अगस्त को ये नेता लक्षुरायडीह, बरवाटांड़, कटनिया, कदैयां और राजा भिठा पंचायतों में पहुंचकर पंचायत कांग्रेस कमिटी गठन के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से संवाद कर संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा होगी। शाम को लुकैया पंचायत स्थित दलित कांग्रेस नेता वकील बाउरी के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सोमवार 4 अगस्त को, लुकैया, कमारडीह और टुंडी पंचायत में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें नयी पंचायत कमिटियों के गठन, सदस्यता विस्तार और जमीनी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।