कांग्रेस पीएसी की बैठक संपन्न तीन दिन के अंदर आवेदन जमा करें मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवार

Advertisements

कांग्रेस पीएसी की बैठक संपन्न

तीन दिन के अंदर आवेदन जमा करें मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवार

डीजे न्यूज, धनबाद: कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक शनिवार को धनबाद परिषदन के सभागार में हुई। बैठक में नगर निगम एवं  चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की।
नगर निगम एवं  चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में वार्ड पार्षद एवं मेयर पद के दावेदार को तीन दिन के अंदर पार्टी कार्यालय में आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया।
समिति ने स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी एवं योग्य, जन समर्थन वाले तथा पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पीएसी के सदस्य अगली बैठक में सर्वसम्मती से मेयर पद के लिये  एक उम्मीदवार पर राय बनाने का प्रयास करेंगे। अगर एक राय नही बना तो संभावित आवेदनकर्ताओं का आवेदन हाई कमान के पास भेज दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा निगम एवं नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर नही हो रहा है फिर कांग्रेस विचार धारा को मानने वाले को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाने पर सहमती बनी है।
बैठक में राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य बृजेंद्र प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद खान, मदन महतो, विजय कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह,  शमशेर आलम, राशिद रजा अंसारी, नवनीत नीरज, अभिजीत राज, राजेश्वर सिंह यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, अशोक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार वर्मा, शंकर प्रजापति नवनीत नीरज, सीता राणा ,दुर्गादास , जिला परिषद सदस्य राजेश राम, सोहराब अंसारी ,आदित्य आनंद, मृत्युंजय कुमार सिंह, जय प्रकाश चौहान, गंगा वाल्मीकि ,जहीर अंसारी, राजू दास, आशिफ राजा,  प्रमोद कुमार यादव, देवेंद्र कुमार, शशि भूषण नाथ तिवारी, श्याम कुमार साहू उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top