

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर गिरिडीह पहुंचे गुजरात के विधायक इमरान खेड़ावाला
वोट चोरी का मुद्दा दस्तावेजों के आधार पर उठाया गया : कांग्रेस पर्यवेक्षक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुजरात के जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूरे देश के लिए मेहनत कर रहे हैं और वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दे पर आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह मुद्दा ठोस दस्तावेजों के आधार पर उठाया है, जो केवल बिहार ही नहीं, बल्कि गुजरात जैसे राज्यों में भी देखने को मिला है। विधायक खेड़ावाला बुधवार को नए परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू और कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया भी मौजूद थे। खेड़ावाला कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने बतौर पर्यवेक्षक गिरिडीह पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें संगठन सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है। इस अभियान के तहत पूरे देश में अलग-अलग टीम कार्यकर्ताओं के बीच जाकर नए लोगों को जोड़ने और पार्टी की मजबूती का आकलन कर रही है। खेड़ावाला ने कहा कि वे जिले के 13 प्रखंडों में जाकर कार्यकर्ताओं की राय सुनेंगे और उसके बाद जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से बातचीत करेंगे। उन्होंने यह भी माना कि गिरिडीह में कांग्रेस संगठन मजबूत है, कार्यकर्ताओं में ताकत है, लेकिन फिर भी सभी सीटें गठबंधन को क्यों देनी पड़ी, इस पर मंथन की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बिहार की सभा में दिए गए विवादित बयान के सवाल पर खेड़ावाला ने स्पष्ट किया कि उस कार्यक्रम में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। कौन क्या कह गया और किस तरह से उस बयान को जोड़ा गया, इस पर वे टिप्पणी नहीं कर सकते।
