Advertisements


कांडरा की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): रहमानिया क्लब द्वारा भीखराजपुर में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कंडरा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में एफसी क्लब भूरूंगीया एवं एसएससी क्लब कंडरा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। अंतिम क्षण तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। ट्राई ब्रेकर में कॉडरा की टीम एक -शून्य से विजयी रहा। भीखराजपुर के सदर मोहम्मद मुस्ताक आलम, मोहम्मद इमरान भारती, मोहम्मद इरशाद आलम, निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद आमिर मोहम्मद, अफजल ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। सफल बनाने में आयोजन समिति के मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद राजू, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अमन, मोहम्मद कासिम का योगदान रहा।
