
कामरेड एके राय व चारु मजुमदार की पुण्यतिथि पर माले ने किया चार लेबर कोड का कड़ा विरोध
गिरिडीह में भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा की संयुक्त बैठक सम्पन्न, मजदूर अधिकारों पर हुई चर्चा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआटांड़ गांव में रविवार को भाकपा माले गिरिडीह प्रखंड कमिटी एवं असंगठित मजदूर मोर्चा की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन कॉमरेड एके राय और कॉमरेड चारु मजुमदार की शहादत दिवस के अवसर पर किया गया था, जिसमें मजदूरों के अधिकार, श्रम कानून और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारी नारों के माध्यम से अपने विचारों को प्रकट किया और शहीदों के संघर्षों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
चार लेबर कोड को बताया मजदूर विरोधी
बैठक में मुख्य अतिथि माले के जिला सचिव कॉमरेड अशोक पासवान ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार नए श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को मजदूर विरोधी करार देते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि माले पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और इन कानूनों के खिलाफ संगठित आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
गरीबों के हक की आवाज बनेगी माले
विशिष्ट अतिथि कॉमरेड पूरण महतो ने कहा कि गिरिडीह को आगे ले जाने के लिए भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों का विरोध जरूरी है। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर और किसान तब ही सशक्त होंगे जब उनकी आवाज़ को लोकतंत्र में सुना जाएगा, और माले पार्टी यह आवाज़ बनने का काम कर रही है।
नेताओं ने दी एकता और संघर्ष की प्रेरणा
बैठक की अध्यक्षता राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मसूदन कोल, हुबलाल राय, सनातन साहू और किशोर राय ने संयुक्त रूप से की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में पूरे इलाके में “लाल झंडा” लहराएगा और मजदूर वर्ग की आवाज़ पहले से ज्यादा बुलंद होगी। उन्होंने श्रमिकों से आह्वान किया कि वे संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें। बैठक में दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ताओं और मजदूरों की भागीदारी रही, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक-सामाजिक चेतना के प्रसार का संकेत मिला।