कालूबथान ओपी पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ बाइक के साथ तीन‌ गिरफ्तार

Advertisements

कालूबथान ओपी पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ बाइक के साथ तीन‌ गिरफ्तार
डीजे न्यूज, धनबाद:
कालूबधान ओपी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े ग ए अपराधियों में विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, साबलापुर, पाधरडीह, थाना-बलियापुर, बिडू महतो उर्फ विकास महतो, बेनागड़िया, थाना-चिरकुंडा (पंचेत ओ०पी०), रॉकी यादव, भालुकुसुंडा, गोपीनाथपुर, थाना- निरसा शामिल हैं। इनलोगों के पास से पुलिस ने
बाइक संख्या-11-10बीजी-4385 पैशन प्रो एवं बिना निबंधन नम्बर का स्पैलंडर मोटरसाइ‌किल, इंजन नम्बर-01 सी 18011533, हीरो स्पैलसर प्रो नं0-11-30 एडब्ल्यू-8040,  ग्लैम्बर मोटरइसाकिल नम्बर-19-1000-1805, बिना निबंधन नम्बर का बजाज प्लेटिना मोटरसाइ‌किल का चेचिस नम्बर-एनडी2डीडीडीज़्ज़्ज़रवे 23471, इजन १०-डंबरे33090, काला रंग का हीरो स्पैलंडर मोटरसाइकिल जिसका इंजन एवं चेचिस नम्बर घिसा हुजा है, बरामद करने में सफलता पाई है।
अपराधियों का इतिहास
पकड़े ग ए अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इनलोगों के खिलाफ कालूबथान ओपी, निरसा थाना, पंचेत ओपी, बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, निरसा (कालूक्धान ओ०पी०) थाना कांड सं०-309/23, 31 अक्टूबर 23, धारा-379/411 भा०व०वि० एवं निरसा थाना कांड सं0-40/25, 27 जनवरी 2025, धारा-361(2)/351,  बी०एन०एस०, 2023 एवं 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट।
बिडू महतो उर्फ विकास महतो के विरुद्ध निरसा (कालूबयान ओ०पी०) थाना कांड सं0-300/23, 31 अक्टूबर 23, धारा-379/411 मा०व०वि० एवं चिरकुंडा (पंचेत ओ०पी०) थाना कांड सं0-297/2020,  04 दिसंबर 2020, धारा-379 भा०वि०।
रॉकी यादव के विरुद्ध बलियापुर थाना कांड सं0-212/21, 07 नवंबर 21, धारा-379 दर्ज है।
ऎसे हुई गिरफ्तारी
कालूबथान ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि चोरी गये मोटरसाइकिल को पिण्ड्राहाट से कलियासोल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा को अग्रतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने टीम गठित कर कलिमासोल-पतलाबाडी मुख्य सड़क पर वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान पिण्ड्राहाट, कलियासोल की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया, जिन्हें रोकने का इशारा करने पर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस घुमाकर  भागने का प्रयास किया। पुलिस एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा जबकि दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर जंगली झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महती बताया तथा इनके पास से चोरी का पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछने पर इन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है। भागने में सफान हुए व्यक्ति का नाम उमेश महतो बताया। उमेश महतो द्वारा छोड़े गये मोटरसाइकिल का निरीक्षण करने पर स्पैलंडर मोटरइसाकिल‌ निकला।  गया। पूछताछ के क्रम में विजय ने अपने अन्य दोस्तों का नाम बता दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर बिड्डू महतो उर्फ विकास महतो, रॉकी यादव को गिरफ्तार किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छह बाइक बरामद किया। इस बाबत कालूबधान ओ०पी० में प्राथमिकी दर्ज की ग ई है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पु०ज०नि० नितेश कुमार‌‌ मिश्रा, प्रभारी, कालूबधान ओ०पी०।
पु०अ०नि० प्रभात रंजन राय, प्रभारी, पंयेत ओ०पी०।
स०अ०नि० अरुण कुमार कालूस्थान ओ०पी०।
स०अ०नि० दुबराज महली, कालूबधान ओ०पी०।
संतोष कुमार, पंचेत ओ.पी। सकेन्द्र राम, कालूबथान ओपी। गिरिवर राम, कालूबथान ओ०पी०।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top