


काली पूजा-दीपावली के साथ सोहराय की धूम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर व आसपास इलाकों में काली पूजा, दीपावली के साथ-साथ सोहराय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तीनों त्यौहार साथ-साथ मनाए जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। विभिन्न गांव में स्थित स्थित काली मंदिरों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है। रविवार को काली पूजा के संजोत के अवसर पर लोगों ने नहाय खाय के साथ देवी काली की पूजा अर्चना की। सोमवार रात होने वाली पूजनोत्सव के लिए मंदिरों में देवी काली की प्रतिमा स्थापित की गई है। काली पूजा के उपवास के मौके पर सोमवार की रात विभिन्न मंदिरों में देवी काली की पूजा अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित है। रखितपुर गांव में काली पूजा के मौके पर मंदिर का रंग- रोगन के साथ मंदिर प्रांगण से केंदुआटाड मोड़ तक रंग-बिरंगे लाइटों के साथ-साथ कई आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। वही दिवाली के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी आयोजित होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दूसरी ओर काली पूजा के साथ-साथ मनाया जाने वाला झारखंड का महत्वपूर्ण त्यौहार सोहराय की धुम भी क्षेत्र में शुरू हो गई है। सोहराय पर्व के मौके पर रविवार से क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीणों ने अपने गाय बेलों के सिंगो में पारंपरिक विधि विधान के साथ तेल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। काली पूजा के उपवास यानि सोमवार की रात क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोहराय के मौके पर गाय जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान ग्रामीण सामूहिक रूप से ढोल मांदर के साथ चाचर गीत गाते हुए रात भर एक दूसरे के घर जा जाकर गाय जागरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
