


















































कालाझरीया गांव में टुसू मेले का भव्य आयोजन

टुसू गीत, लोकनृत्य और सांस्कृतिक झांकियों ने लोगों का मोहा मन
डीजे न्यूज, जामताड़ा: जामताड़ा समाज विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को श्रीपुर पंचायत अंतर्गत कालाझरीया अजय नदी तट पर पारंपरिक टुसू मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नाला जिला परिषद सदस्य वंदना देवी, श्रीपुर पंचायत की मुखिया गायत्री हेंब्रम, समिति की बिजली देवी तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के जिला अध्यक्ष मंतोष महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष एवं युवा उपस्थित रहे। मेले में पारंपरिक टुसू गीत, लोकनृत्य और सांस्कृतिक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। अजय नदी किनारे आयोजित इस मेले में आसपास के गांवों से आए लोगों ने टुसू प्रतिमाओं का विसर्जन कर परंपरा का निर्वहन किया।
जिला परिषद सदस्य वंदना देवी ने कहा कि टुसू पर्व हमारी लोक संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। यह पर्व आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का संदेश देता है। वहीं जेएलकेएम जिला अध्यक्ष मंतोष महतो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।उन्होंने समाज को एकजुट होकर अपनी लोक विरासत को संरक्षित करने का आह्वान किया।मेले के दौरान पारंपरिक व्यंजनों की दुकानों, हस्तशिल्प एवं घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खेल-तमाशे भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सुकदेव हेंब्रम, गेड़िया पंचायत समिति सदस्य अदालत राय, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, बैकुंठ नाथ सिंह, जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री बबलू महतो, समिति सदस्य रामचंद्र महतो, मोहन सिंह, कमल सिंह, सुभाष महतो, राज किशोर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



