कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में टुंडी की बेटी रश्मि और किरण ने मचाया धमाल

Advertisements

कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में टुंडी की बेटी रश्मि और किरण ने मचाया धमाल

डबल्स अंडर एज 17 में प्रथम और सिंगल्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने दोनों छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : झारखंड शिक्षा परियोजना कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में टुंडी उच्च विद्यालय की छात्रा रश्मि और किरण ने धमाल मचाया है।

फर्स्ट कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025 झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में गुरुवार को जिला स्कूल एक्सीलेंस धनबाद में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 

 सिंगल्स अंडर एज 17: रश्मि कुमारी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 डबल्स अंडर एज 17: रश्मि कुमारी सिंह और किरण कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने दोनों छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। अब रश्मि कुमारी सिंह और किरण कुमारी 17 मई को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

रश्मि और किरण को बधाई देने वालों में शिक्षक पंकज कुमार, मनोज पाठक, जय कुमार मिश्र, मनोज कुशवाहा, अशोक सोरेन, नेपाल रजवार आदि शामिल हैं। 

सभी ने कहा है कि वह दोनों छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और उनके आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top