
कैंपस 30 स्कूल राजगंज में राखी की धूम, भाई-बहन के प्यार से सजा स्कूल का माहौल
भाई-बहन के स्नेह से महका कैंपस 30 स्कूल, राखी पर्व मनाकर बच्चे हुए खुश
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद) : कैंपस 30 स्कूल, राजगंज में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक यह त्योहार पूरे स्कूल को रंगीन और खुशियों से भर गया।
इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने अपने सहपाठी बच्चों को राखी बांधी, वहीं शिक्षिकाओं ने भी शिक्षकों की कलाई पर राखी बांधकर पारंपरिक भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा को निभाया। पूरे दिन विद्यालय का माहौल उत्सवमय रहा और हर चेहरे पर खुशी की झलक दिखी।
राखी पर्व को लेकर प्रमिला, अनामिका, शिवम, मुकुंद, तामिया, किशोर, दीपक सहित सभी बच्चे बेहद उत्साहित थे। उन्होंने न केवल राखी बांधने की रस्म निभाई, बल्कि आपस में मिठाइयां भी बांटी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक केएम लाल, अंजना कुमारी, आरएस श्रीवास्तव, संतोष साव, सुरेश कुमार, निधि कुमारी, राधा कुमारी और अजय राय मौजूद रहे। सभी ने इस त्योहार की महत्ता और भाई-बहन के रिश्ते में निहित प्रेम, त्याग और सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला। कैंपस 30 स्कूल में मनाया गया यह उत्सव बच्चों के लिए न केवल खुशी का अवसर रहा, बल्कि आपसी भाईचारे और संस्कारों को आत्मसात करने का भी एक सुंदर अवसर साबित हुआ।