

काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में कर पाई पुलिस,
हत्यारोपी गंगा ठाकुर गिरफ्तार,
धारदार हथियार से किया गया था वार, जगह-जगह चोट के निशान
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में 32 वर्षीय युवक कपिल देव राय के शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रात करीब आठ बजे पुलिस मृतक के छोटे भाई रवि कुमार तथा कुछ ग्रामीणों को लेकर शव को कब्जे में लेने के लिए आरोपी के घर के अंदर घुसी। करीब दो घंटे के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद करीब रात दस बजे पुलिस शव को आरोपी के घर से लेकर निकलने लगी। तभी मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया। वे हत्यारोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। लोगों के तेवर को देख तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुंची। तोपचांची तथा हरिहरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी गंगा ठाकुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद देर रात साढ़े दस बजे पुलिस शव को कब्जे में लेकर गांव से रवाना हुई।
अंगों पर धारदार हथियार से किया था वार
पुलिस के साथ शव को जब्त करने गए ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गंगा ठाकुर ने धारदार हथियार से कपिल देव राय के गर्दन, जांघ, पेट, पीठ, बांह समेत शरीर के दर्जनों जगहों पर बेरहम तरीके से वार कर मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद मृतक के हाथ व पैर को रस्सी से बांध कर शव को ठिकाने लगाने के लिए मोटा डंडा से बांध कर घर के ऊपर तल्ले के एक कमरे में बिचाली के नीचे छुपा कर रखा था ।
मालूम हो कि मृत कपिल गुरुवार से ही घर से लापता था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे ने परिजनों को कपिल के गंगा ठाकुर के घर पर रहने की जानकारी दी। इसके बाद कुछ ग्रामीण जबरन गंगा के घर घुसे तो वहां का नजारा देख भौंचक रह गए। घर के अंदर खून से लतपथ कपिल का शव पड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
