



कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खड़काबाद काली मंदिर की देवी काली मां की प्रतिमा का विसर्जन
किसी पूजा समारोह में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हुड़दंग करना और फायरिंग करना उचित नहीं : तारा देवी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : खड़काबाद काली मंदिर की देवी काली की प्रतिमा का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार शाम को कर दिया गया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत समेत गोविंदपुर थाना के आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी और 50 जवान शामिल थे। इस मौके पर भाजपा नेत्री तारा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। तारा देवी ने कहा कि किसी पूजा समारोह में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हुड़दंग करना और फायरिंग करना कहीं से उचित नहीं है। हथियार का लाइसेंस अपनी सुरक्षा के लिए होता है न कि किसी धर्म विशेष के कार्यक्रम में फायरिंग करने के लिए।
