



कृषक पाठशाला पचम्बा में भारी लापरवाही उजागर, तीन साल बाद भी मॉडल प्रोजेक्ट अधर में — संजय सिंह ने कार्रवाई की मांग की

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला मुख्यालय से महज पाँच किलोमीटर दूर पचम्बा कृषि फार्म में संचालित कृषक पाठशाला का गुरुवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना में भारी लापरवाही और अनियमितताओं का खुलासा हुआ। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे।

संजय सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत कृषक पाठशाला में समेकित कृषि का मॉडल विकसित कर आसपास के सात गांवों के किसानों को प्रशिक्षण देना था। इसमें आधुनिक खेती, मछली, बकरी, गाय, सूकर व मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, पॉली हाउस, नर्सरी, फलदार उद्यान, मधुमक्खी पालन और अजोला खेती जैसे मॉड्यूल तैयार करने थे।

लेकिन तीन साल बाद भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है, जबकि कार्यकारी एजेंसी मेसर्स शारदा एग्रो को लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया गया है।
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने, भुगतान की रिकवरी करने, और ब्लैक लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी तथा रिकवरी और ब्लैक लिस्टिंग के संबंध में अनुशंसा की जाएगी।
