कृषि, पशुपालन और मत्स्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Advertisements

कृषि, पशुपालन और मत्स्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य एवं अन्य विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीएम किसान सम्मान निधि, डेयरी, पशुधन, मत्स्य, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग एवं किसान समृद्धि योजना जैसी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित आवेदनों को जल्द निपटाने और वित्तीय व्यय (एक्सपेंडिचर स्टेटस) की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया।

डेयरी और पशुधन योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

 

उपायुक्त ने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी और पशुधन विकास योजनाओं में तेजी लाने और तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी योजना की प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

संरक्षित खेती और अर्बन फार्मिंग को मिलेगा बढ़ावा

 

बैठक में उपायुक्त ने उद्यान पदाधिकारी को संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग एवं अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विभिन्न एजेंसियों द्वारा संचालित योजनाओं का फील्ड स्तर पर सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।

 

बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आती है, तो उसे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि उचित समाधान किया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top