Advertisements


कृषि मंत्री से मिले विधायक चंद्रदेव, कृषि को बढ़ावा देने की उठाई मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो शनिवार को रांची में राज्य सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात किया। विधायक ने कृषि बहुल सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा की। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर एवं गोविंदपुर प्रखंडों में स्थित कृषि फार्म की जमीन पर कृषि कार्य कराने के साथ-साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की मांग की, ताकि क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बन सके। कृषि मंत्री ने विधायक को धनबाद जिला में विभागीय बैठक आयोजित कर कार्य योजनाओं को लागू कराने का आश्वासन दिया।
