
जयंती पर याद किए ग ए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
भाजपा के तत्वावधान में प्रजन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। पूर्व सांसद सहित सभी ने डा. श्यामा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक दी।
डा. श्यामा के विचारों पर चलने की जरूरत: पूर्व सांसद सुनील
पूर्व सांसद ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार ढंग से प्रकाश डालते हुए उन्हे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता बताया। कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही देश में एक विधान एक निशान का नारा दिया था। उनके विचारों पर चलने की जरूरत बताया।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, भाजपा नेत्री तारा देवी, शैलेंद्र सिंह, विकास महतो, मनोज मिश्रा, अल्पना मुखर्जी, प्रकाश बाउरी, बिरंची सिंह, अरविंद पाठक, प्रभाष दास आदि शामिल थे। संचालन निताई रजवार कर रहे थे। अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी ने किया।