



जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा लताकी, शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ
डीजे न्यूज, जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड का लताकी गांव इन दिनों श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा, जब गांव में कार्तिक उद्यापन सह श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 251 कन्याओं और माताओं द्वारा निकाली गई कलश जल यात्रा से हुई, जो पूरे लताकी गांव का भ्रमण करते हुए उसरी नदी से पवित्र जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची।

कार्यक्रम के आयोजक सिकंदर गिरी एवं उनकी धर्मपत्नी हैं, जिन्होंने पूरे श्रद्धाभाव से इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। यज्ञ में आहुति और कथा प्रवचन के लिए वाराणसी (बनारस) से आए विद्वान आचार्यों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए स्थानीय युवाओं की एक समर्पित टोली लगातार सेवा में जुटी हुई है। गांव में चारों ओर धार्मिक गीत, भक्ति भाव और दीप सज्जा से माहौल अत्यंत अलौकिक बन गया है।
