
जसीडीह में मिला शव टैंकर चालक मुन्ना राय का था, पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी हत्या
पिता ने टैंकर मालिक व मुंशी पर लगाया हत्या करने का आरोप
डीजे न्यूज, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के जैविक उद्यान स्थित झाड़ी में सड़क किनारे एक अज्ञात का शव 14 जुलाई को बरामद किया गया था। बुधवार को परिजनों ने उसकी पहचान की। बताते चलें कि उसकी पहचान नहीं हो इसके चलते सिर को कुचल दिया गया था। मृतक का नाम मुन्ना कुमार राय है जो बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला था। बुधवार को उसके परिजन जसीडीह थाना पहुंचे। इसके उपरांत पुलिस द्वारा उन्हें पहचान के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के पिता अर्जुन राय ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र टैंकर चलाने का काम करता था। 12 जुलाई को वह टैंकर लेकर जसीडीह स्थित आइओसीएल पहुंचा था। यह जानकारी मृतक ने पिता को फोन कर दी थी। उसके बाद से उसकी लगातार मोबाइल बंद आ रहा था। पिता बेटे को खोजते हुए जसीडीह थाना पहुंचे। पिता ने हत्या करने का आरोप टैंकर मालिक और मुंशी पर लगाया है। जसीडीह पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।