Advertisements

जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
डीजे न्यूज, धनबाद:
पूर्व सांसद एके राय की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन की ओर से सोमवार रात शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 300 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। भोजन की व्यवस्था झारखंड बांग्ला भाषा संघर्ष समिति और ए के राय स्मारक समिति धनबाद के द्वारा कराई ग ई थी। साथ ही हीरापुर के अजंता पाड़ा निवासी दिवंगत लाटू बनर्जी की स्मृति में उनके परिजनों ने भी सहयोग किया था।भोजन में पुड़ी, सब्जी और खीर परोसा गया।
मौके पर केयर एंड सर्व फाउंडेशन, बांग्ला भाषा संघर्ष समिति और एके राय स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित थे।