Advertisements




जरूरतमंदों को हरेक स्तर से सहयोग करना मेरा संकल्प: माही शर्मा

-कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद बच्चों को पहुंचाया गया राहत
डीजे न्यूज, धनबाद : कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए भूली स्थित खरिका बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के बीच गरम वस्त्र का वितरण किया गया। नेतृत्व मिस फीमेल व मिस पापुलर विजेता माही शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुल 80 बच्चों को गरम कपड़ा दिया गया। माही शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को आगे भी सहयोग किया जाएगा। जल्द ही एक संस्था का गठन कर बड़े स्तर पर सामाजिक कार्य किया जाएगा एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद बच्चों के साथ लोगों को सहयोग किया जाएगा। सफल बनाने मेें रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर, पुष्पा सिंह, बबीता, रेनू, अंजू कुमारी, कल्पना, रंजन, मेन्नू, रिंकी आदि मौजूद थे।



