

जरमुनई में निर्माणाधीन मंदिर का कार्य रोका गया, ग्रामीणों में आक्रोश

डीजे न्यूज राजगंज (धनबाद):
बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू बुधवार को राजगंज के जरमुनई गांव में निर्माणाधीन मंदिर के कार्यस्थल पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की और आगे की प्रक्रिया के लिए उनलोगों को बाघमारा बुलाया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई।
बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर राजगंज थाना और कतरास इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ग्रामीणों तथा विकास सिंह के बीच समझौता कराया गया था। इसके बावजूद अचानक निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर निर्माण कार्य उनकी आस्था से जुड़ा मामला है और पहले ही समझौता हो चुका है, फिर प्रशासन की यह कार्रवाई उन्हें अस्वीकार्य है। मुखिया मनोज महतो की देखरेख में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
