
जरमुनई में मंदिर निर्माण विवाद सुलझा, पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद):
महेशपुर पंचायत के जरमुनई मरचकोचा में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया है। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। इस दौरान राजगंज थाना प्रभारी और कतरास इंस्पेक्टर, विकास सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मामले की शुरुआत पिछले महीने हुई थी, जब मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित था। विकास सिंह द्वारा थाना प्रभारी को सूचित कर कार्यक्रम को रोका गया था। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कुछ दिनों तक कार्य स्थगित रखने की बात कही थी। दस दिन बीतने के बाद 21 तारीख को भूमि पूजन का कार्यक्रम महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इसके बाद पुनः थाना की ओर से पुलिस भेजी गई थी, लेकिन मुखिया मनोज महतो ने स्पष्ट किया कि केवल पांच दिन तक कार्य रोकने का आग्रह किया गया था, जो पूरा हो चुका है। अतः मंदिर निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।
विकास सिंह द्वारा पुनः कतरास इंस्पेक्टर को सूचित किया गया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर आपसी समिति बनाकर निर्माण कार्य जारी रखने की सहमति दी। विकास सिंह ने मंदिर निर्माण के बाद संगमरमर पत्थर और टाइल्स लगाने की जिम्मेदारी ली तथा थाना प्रभारी को तुलसी मंडप भेंट करने की बात कही।
कतरास इंस्पेक्टर ने भी अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर अर्जुन विश्वकर्मा, दीपू विश्वकर्मा, बिरसा टुडू, मदन सिंह, पम्मी कुमारी, मीना देवी, अनिल महतो, पार्वती देवी, चिंता देवी, ललिता देवी और लक्ष्मी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।