Advertisements




जर्जर ग्रामीण पथ की मरम्मत कराने की मांग

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर- गोविंदपुर रोड स्थित बंद प्रधानखंटा फाटक के पास रेल लाइन के किनारे होते हुए छाताकुली तक जाने वाली करीब 2 किलोमीटर ग्रामीण पथ की हालत इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो दशक पूर्व इस पथ पर मेटल एवं मोरम का काम किया गया था। इसपर बिछाए गए मेटल एवं पत्थर बरसात के कारण ऊपर आ गए हैं, जिससे पैदल यात्रियों के साथ-साथ किसी भी प्रकार के वाहन वालों को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है। गांव के प्रकाश महतो, कैलाश महतो, दिलीप महतो आदि ग्रामीणों ने जर्जर पथ का निर्माण अविलंब कराने की मांग की है।



