



जोरासंख के दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

डीजे न्यूज, जमुआ, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के जोरासंख पंचायत में रविवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ी मजबूती मिली, जब दर्जनों युवाओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नव–सदस्यों में जनार्दन वर्मा, मदन वर्मा, राजदेव वर्मा, गौरव वर्मा, विनोद कुमार, पंकज वर्मा, संजीत वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, महेंद्र वर्मा, राहुल वर्मा, रोहित वर्मा, पोद्दार अंसारी, दशरथ महतो, महानंद वर्मा, झूम्रति अंसारी, बसंत वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, विनोद वर्मा, विकास कुमार, वजीर वर्मा, अंकित कुमार, मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा शामिल रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर युवाओं को नेतृत्व देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं का समर्थन पार्टी को नई ऊर्जा और नई दिशा देगा, जिससे गांव-गांव में जनसरोकार से जुड़े कार्य और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत किया जाए, ताकि देश में सकारात्मक बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
