

















































जूनियर एफसी को 1-0 से हराकर ब्लैक डायमंड क्लब धनबाद बना चैंपियन 

पूर्वी टुंडी के दलदली में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन
टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरुरिया पंचायत के दलदली गांव के खेल जाहेर मैदान में सोहराय पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार की शाम भव्य समापन हुआ। जूनियर एफसी क्लब करमाटांड़ को 1-0 से हराकर ब्लैक डायमंड क्लब धनबाद ने इस प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस रोमांचक मुकबाले में ब्लैक डायमंड क्लब धनबाद एक गोल दागकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने में सफल रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल पर किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खेल भावना का परिचय देने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। आयोजकों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ब्लैक डायमंड क्लब धनबाद को पांच हजार रुपये, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम जूनियर एफसी क्लब करमाटांड़ को तीन हजार रुपये एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम ओपेन ग्रुप कोरैया को दो हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए। इस मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष भीमलाल भंडारी, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शंकर चंद्र दां, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिन्हा, भाजपा ओबीसी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुंभकार, सोनामुनी देवी, आयोजक एएफसी क्लब दलदली के कप्तान निवास मुर्मू, अध्यक्ष अजीत मुर्मू, सचिव चांद हांसदा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस टूर्नामेंट का उदघाटन 11 जनवरी को हुआ था। धनबाद एवं जामताड़ा जिले की 20 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया।



