Advertisements

जोगता नागरिक समिति ने मृत पर्यटकों को किया याद
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोगता नागरिक समिति ने मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोग जोगता मोड़ से इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। साथ ही आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, पप्पू खान, शंकर चौहान, रिजवान अन्सारी, जुबैर खान, डेविड अंसारी, लोकनाथ, जितेश, एस के मोबीन, हसीब खान, आसगर मियां, मन्नु महतो, सूरज चौहान, अजय चौधरी, निर्मल कुमार, मंगल चौहान, संतोष पासवान, श्रीधर पांडेय, बिन्दवा देवी, गुड़िया परवीन, मीना देवी, गीता देबी, लाडली देवी आदि शामिल थे।