जोगता नागरिक समिति ने किया परिवहन कार्य ठप 

Advertisements

जोगता नागरिक समिति ने किया परिवहन कार्य ठप 

डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : जोगता फिल्टर प्लांट को चालू करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जोगता नागरिक समिति के बैनर तले जोगतावासी शुक्रवार को आंदोलन पर उतर आए और मोदीडीह कोलियरी के कांटा घर के पास धरना पर बैठ ग ए। आंदोलन के चलते मोदीडीह कोल डंप से कोयले का परिवहन कार्य ठप हो गया। समिति की मांगों में लोकल सेल चालू करने, फिल्टर प्लांट चालू करने, कोयले का ग्रेड वाशरी 5 करना आदि प्रमुख है। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते एक वर्ष से लोकल सेल के तहत कोयला उठाव बंद है। परिणामस्वरूप असंगठित मजदूर बेरोजगार हो ग ए हैं। मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो ग ई है। प्लांट बंद रहने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र के माध्यम से प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। घंटो बाद परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी प्रसाद, जोगता थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, प्रबंधक दशरथ सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। वार्ता में दस दिनों के अंदर मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया और परिवहन कार्य सुचारू हुआ। इसके पहले जोगतावासी जुलूस के शक्ल में धरनास्थल पर पहुंचे थे। सुरेश महतो, मनोज कुमार महतो, मजदूर नेता मानस चटर्जी, गीता सिंह, सुशीला देवी, मोहम्मद आजाद, मंगल चौहान, मन्नु महतो, मोबिन भाई, हासिफ खान, श्रीधर पाण्डेय, मुशरत प्रवीन, संतोष पासवान, बिंदुआ देवी, सैंया आलम, राजेश चौहान, मोहिन खान, विशाल सिन्हा, मोहम्मद अजगर, अजय चौहान आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top