



जोगता में सड़क हादसे में तीन जख्मी

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ एक नंबर के समीप बुधवार देर रात तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर एक घर की दीवार में जोरदार धक्का मार दिया। घटना में वाहन पर सवार तीन युवक जख्मी हो गए। जबकि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जख्मियों की पहचान चास के पुपुनकी निवासी सुजीत कुमार, आनंद कुमार महतो तथा दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को कतरास के निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया। चिकित्सक ने जख्मी आनंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अशर्फी अस्पताल धनबाद भेज दिया। इधर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले आई है। बताया जाता है कि वाहन पर सवार युवक जोगता से भेलाटांड़ की ओर जा रहे थे। घटनास्थल के पास वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का इंजन और बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा आगे का शीशा भी चकनाचुर हो गया है।
