



जोगता में सड़क हादसा, पिता-पुत्री जख्मी

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):कतरास-करकेंद मुख्य मार्ग में जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ स्थित गांधी स्मारक उच्च विधालय के समीप शुक्रवार शाम पिक अपवैन की चपेट में आने से बाइक सवार गुल्टी खान तथा उसकी बेटी उमेरा हयात खान जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को उपचार के लिए कतरास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उमेरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने अशर्फी अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मोहलीडीह टाउनशिप निवासी गुल्टी अपनी बेटी के साथ बाइक से कतरास की ओर जा रहे थे। घटनास्थल के पास सड़क पर गिरे पानी के चलते बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पिता-पुत्री भी बाइक से सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही मालवाहक पिक अपवैन ने सड़क पर गिरी हमेरा को चपेट में ले लिया। पुलिस ने पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर लिया है।
