जोगता में मनी गांधी- शास्त्री जयंती

Advertisements

जोगता में मनी गांधी- शास्त्री जयंती
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता 11 नंबर स्थित राजद के वरिष्ठ नेता सुखदेव विद्रोही के आवासीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई ग ई। दोनों महापुरुषों के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।
लोगों ने गांधी के सत्य-अहिंसा के संदेश और शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारे को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए उसे अपनाने का संकल्प लिया। मौके पर राजू राम , रवि विद्रोही, कुंदन(लोहा)सिंह, राजीव रंजन, राहुल, रिंकू यादव, ललित, दीपक महतो, सागर, आकाश, आरजू, रौशन, तुलसी, दीपक भुइयां, विक्की मौजूद थें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top