


जोड़िया में गिरने से युवक की मौत
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नोनिकडीह बस्ती निवासी राजेंद्र महतो के 35 वर्षीय पुत्र दैनिक मजदूर आंनद महतो की मौत जीतपुर जोड़िया में गिरने से हो गई। घटना सोमवार की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। बताया जाता है कि मृत आंनद शराब का सेवन करता था। जीतपुर जाने के क्रम में पुलिया पार करने के दौरान माड़ी गोदाम के समीप स्थित जोड़िया में गिर गया। आसपास के लोगो ने उसे बाहर निकाल कर जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया । उसका दाह संस्कार दामोदर घाट पर किया गया। पत्नी रीना देवी, पुत्र रोशन कुमार, पवन कुमार, नीलेश कुमार, भाई साजन महतो, बिनोद महतो, गंगाधर महतो का रो-रो कर बुरा हाल है।
