

जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर ने की थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में विभिन्न थानों व ओपी के थानेदार उपस्थित थे।
इंस्पेक्टर ने लंबित कांड के बारे में जानकारी लेते हुए जांच के लिए अवधि निर्धारित किया। उन्होंने जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की, वारंट व इश्तेहार से सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेते हुए आदेशों पर यथाशीघ्र तामिला करने का निर्देश दिया। सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना, व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने, पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, सिरिस्ता वितंतु कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत हाजत का निरीक्षण व व्यवस्था में सुधार लाने पर चर्चा की गईं।
थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान, साथ हीं शिकायत पर तत्काल कार्रवाही करने को कहा।
सभी थाना व ओपी क्षेत्र में निरंतर गश्त करने, औचक वाहन जांच अभियान चलाने, बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप व आवसीय परिसरों की निगरानी सतर्कता पूर्वक करने का निर्देश दिया। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थान, मकान, दुकान, बाजार स्थल पर सीसीटीवी लगाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ रात्रि में सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मौके पर तिसरा थानेदार सुमन कुमार के अलावे घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार, लोदना ओपी के गौरव कुमार, अलकडीहा ओपी के आसुतोष रौशन आदि उपस्थित थें।
