Advertisements

जोड़ापोखर पुलिस ने फरार वारंटी को दबोचा
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी नुनुडीह निवासी सुनील तुरी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस उसे अदालत ले ग ई, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी उदय गुप्ता को उसके छिपने के ठिकाने की भनक लगी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि सुनील पूर्व में जामाडोबा में चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में वह जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने बताया कि सुनील और उसके एक अन्य साथी ने 21 जनवरी 2021 को जामाडोबा चार नंबर निवासी एहसान आलम के दुकान में चोरी किया था। उसके खिलाफ केंदुआडीह तथा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में हुई घटना के मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत है।