जोड़ापोखर क्षेत्र में बिजली नहीं‌ रहने से जलापूर्ति ठप

Advertisements

जोड़ापोखर क्षेत्र में बिजली नहीं‌ रहने से जलापूर्ति ठप
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
झमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा से 18 इंच पाइप लाइन के उपभोक्ताओं को गुरुवार को पीने का पानी नही मिला। केंद्र में सुबह से ही अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। केंद्र में सुबह 7 बजे बिजली कटी तो 10.30 बजे आई। इसके ठीक आधे घंटे के बाद फिर बिजली चली ग ई जो संध्या 5 बजे आई। इस वजह से 12 एमजीडी व 9 एमजीडी जलभण्डारण गृह में भंडारण का कार्य प्रभावित रहा। केंद्र के कर्मियों की माने तो झरिया व  आसपास के क्षेत्रों में बिजली नही रहने के कारण एक पखवाड़ा से जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है। कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि केंद्र के उपकरण सही है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है। संध्या से बिजली आपूर्ति बहाल होने पर जलभण्डारण किया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top