
जोड़ापोखर बस्ती में मनाया गया शहीद निर्मल का शहादत दिवस
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर बस्ती चौक के समीप शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो की 38 वां शहादत दिवस मनाया गया। शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आगंतुकों ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान प्रदेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।
मौके पर मौजूद राकोमयू के नेता संतोष महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के कारण असंगठित मजदूरों की हालत दयनीय है। मजदूरों की स्थिति सुधारने के लिए मजदूर यूनियन को लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के अध्यक्ष सह जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष कालीचरण महतो, प्रभाष सिंह, जगदीश मंडल, इसराफिल अंसारी, शमशाद खान, राजा तुरी, फिरोज अंसारी, ज़फरुल अंसारी, फरीद मालिक, दिलीप महतो, रमेश सोरेन, सुरेश महतो, तरुण महतो, बंटी सिंह, कुलदीप महतो, रीना पासवान आदि शामिल थे।