जनविरोधी बजट व लेबर कोड के विरोध में धरने पर बैठे संयुक्त मोर्चा 

Advertisements

 

जनविरोधी बजट व लेबर कोड के विरोध में धरने पर बैठे संयुक्त मोर्चा 

डीजे न्यूज,धनबाद: केंद्र सरकार के जनविरोधी बजट एवं लेबर कोड लागू करने के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक धरना दिया। इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लेबर कोड के क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना जारी करने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू की जाएगी। राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के साथ आंदोलन का समापन होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएं। जीएसटी और उत्पाद शुल्क में कमी लाएं। शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना को लागू करें।

सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण और राष्ट्रीय संसाधन की लूट को रोकें। एके  झा, मानस चटर्जी, अर्जुन सिंह,  हरि प्रसाद पप्पू , एसएस डे, रामप्रीत यादव, शकील अहमद, वैभव सिन्हा, अशोक साव, सपन बनर्जी, संतोष महतो, लगन देव यादव, सुरेश तांती, सुरेंद्र यादव, माधो सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रदेव यादव, कयूम खान, रामबचन पासवान सहित इंटक, एटक, एच एम एस, सीटू, एआइयूटीयूसी के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top