जनता सर्वोपरि, प्रबंधन यथाशीघ्र करें समस्याओं का निराकरण: विधायक रागिनी

Advertisements

जनता सर्वोपरि, प्रबंधन यथाशीघ्र करें समस्याओं का निराकरण: विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागिनी सिंह ने मंगलवार को लोदना महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी के साथ वार्ता की।
इन मुद्दों पर हुई वार्ता
गोल्डेन पहाड़ी में स्थित मां कामाख्या मंदिर का विस्थापन समुचित सुविधा के साथ करने, पांडेयबेड़ा चटकारी जोड़ियां नदी की सफाई, बनियाहीर से लोदना बाजार जाने वाली सड़क की मरम्मती के साथ लाइट की सुविधा, लोदना मोड़ से जयरामपुर कॉलोनी तक सड़क मरम्मती, रेलवे साइडिंग में कार्यरत मजदूरों बकाया पीएफ में सुधार कर भुगतान करने, झरिया चार नंबर से लिलोरी पथरा में पीने का पानी की व्यवस्था और घनुवाडीह मोहरीबांध अग्नि प्रभावित में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाना।
विधायक रागिनी ने उक्त मुद्दों को उठाते हुए यथाशीघ्र निदान करने को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधि के लिए जनता सर्वोपरि है। प्रबंधन आवश्यक कदम उठाएं।
महाप्रबंधक ने मांगों पर सहमति जताई है और जल्द से जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।
वार्ता के में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, संयुक्त महामंत्री के डी पांडेय, संगठन सचिव संजय यादव, क्षेत्रीय सचिव छोटू सिंह और असंगठित क्षेत्रीय सचिव रविंकांत पासवान मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top