जनता से किए वादों को पूरा करने पर जोर : आश्वासन समिति

Advertisements

जनता से किए वादों को पूरा करने पर जोर : आश्वासन समिति

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की बैठक आज निरसा विधायक एवं समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी भी मौजूद थीं।

बैठक में लंबित सरकारी आश्वासनों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समिति ने पाया कि कई कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन पत्राचार के अभाव में उन्हें लंबित दिखाया जा रहा है। इस पर संबंधित विभागों को त्वरित निष्पादन और अद्यतन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।

विधायक ममता देवी ने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करने और जनहित के मुद्दों पर ठोस कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करना जरूरी है।

बैठक में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने समिति का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि सरकारी आश्वासनों पर गंभीरता से कार्य जारी है।

बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं कार्यालय प्रधान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top