जनता को परेशान करना बंद करें अधिकारी : डॉ. मंजू कुमारी

Advertisements

जनता को परेशान करना बंद करें अधिकारी : डॉ. मंजू कुमारी
जमुआ विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, कई मामलों का हुआ तत्काल समाधान

डीजे न्यूज, जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मासिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक डॉ मंजू कुमारी ने जनता की शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विधायक ने कहा कि “जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करना बंद करें, पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करें।” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में भी कई पदाधिकारी ऐसे हैं जो जानबूझकर जनता के कार्यों में विलंब करते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं, पिछले माह के दरबार में उठाए गए जटिल मामलों का निपटारा एक माह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल के प्रभारी अधिकारी, पार्टी पदाधिकारीगण सहित गोपाल कृष्ण पांडेय, परिणय सिन्हा, सोनू मोदी, विनय राय, संदीप देव, अजय कुमार, पप्पू बर्मा, संदीप वर्मा, रूपलाल दास सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने जनता की सहभागिता और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top