जनता की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता से करेंं निपटारा : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

जनता की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता से करेंं निपटारा : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : जिलावासियों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ। इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं।

दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, फसल बीमा, भू-राजस्व, पेंशन और आवास जैसे मामलों की शिकायतें सामने आईं। इनमें से कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता से निपटारा किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शिकायतों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया।

जनता दरबार में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी और राजस्व मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं, सेविका चयन में अनियमितता और पोखरा के स्वरूप में बदलाव से जुड़े मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि आमजनों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए अब हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सुबह 10:30 से 11:30 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top