



जनता की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी के साथ समाधान करना ही जनता दरबार का उद्देश्य : रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए अनेक नागरिकों ने अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष रखीं।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मूल उद्देश्य जिले के आम लोगों की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।
उपायुक्त श्री यादव ने निर्देश दिया कि —
प्रत्येक विभाग यह ध्यान रखे कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर हो।
जिन मामलों में जांच की आवश्यकता है, वे पारदर्शी तरीके से की जाए।
किसी भी व्यक्ति को एक ही कार्य के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े।
योग्य एवं लाभ से वंचित लोगों को जल्द से जल्द संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाए।
जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य विभागीय विषयों से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव था, उनका निपटारा उपायुक्त द्वारा निर्देशित कर मौके पर ही किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सबसे प्रभावी माध्यम है, इसलिए इसका आयोजन निरंतर और सार्थक तरीके से जारी रहेगा।
